इंदौर। पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर रेंज शहर श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर बीस-बीस हजार रूपये इनाम घोषित किया गया है। अभियुक्त सतवीर सिंह छाबड़ा पिता हरमेन्द्र सिंह छाबड़ा निवासी पागनिस पागा थाना रावजी बाजार और अभियुक्त संदीप रमानी पिता भगवानदास रमानी निवासी न्यू रानी बाग थाना भवरकुंआ व रावजी बाजार इंदौर की गिरफ्तारी करने या गिरफ्तारी में सहयोग करने पर बीस-बीस हजार का इनाम घोषित किया है। एक से अधिक सूचनाकर्ता अथवा पुलिस अधिकारी या कर्मचारी होने पर उद्घोषित पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस उप महानिरीक्षक का निर्णय मान्य होगा।
आरोपी सतवीर सिंह छाबड़ा के विरूद्ध धमकी, धोखाधड़ी, भू-माफिया जैसे गंभीर प्रकृति के अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी संदीप रमानी के विरूद्ध धमकी, धोखाधड़ी, भू-माफिया जैसे गंभीर प्रकृति के अपराध पंजीबद्ध हैं।